Thursday 13 March 2014

Mercedes Starts Local Assembly Of S-Class In India

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज बेंज ने अपनी एस-क्लास सेडान की असेंबली भारत में शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही, कंपनी ने एस-क्लास सेडान कार की कीमत में 18 लाख की भारी कटौती की है, जिससे कंपनी भारत में अपनी पोजीशन को और मजबूत बना सके।
मर्सडीज S 500 हुई 18 लाख रुपए सस्ती, तीन महीने की है इसकी Waiting
कीमत में की गई इस कटौती के बाद स्थानीय रूप से बनाया गया इसका टॉप मॉडल S 500 1.39 करोड़ रुपए में मिलेगा। यह कीमत इसकी दिल्ली की एक्स-शोरूम की कीमत है। इसे पुणे की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में असेंबल किया जाएगा।READ MORE

No comments:

Post a Comment