Tuesday 11 March 2014

The Note Of 1000 Get Printed With The Cost Of 3 Rupees Only

पैसे का हमारी जिंदगी में कितना अहम स्थान है, यह बताने की जरूरत नहीं है। इस पैसे को लेकर न जानें क्या-क्या नहीं होता है। ये पैसा ही जिसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। पैसे के लिए ही बहुत सारे अपराध भी होते हैं। कभी चोरी, कभी डाका, कभी स्मगलिंग तो कभी बाजार में नकली नोट चलने की बात भी सामने आती है।
3 रुपए में छप जाता है 1000 का नोट, जानें और नोट छपते हैं कितने रुपए में
 अक्सर ही अपने रीडर्स को पैसों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताता रहता है। हमारी तरफ से रीडर्स को यह भी बताया गया है कि कैसे असली और नकली नोटों की पहचान की जाए। साथ ही, आप अपना पैसा कहां निवेश करें और उन्हें कैसे खर्च करें, इस बारे में भी आपको जानकारी दी जाती है।
                   आगे की स्लाइड्स में जानें अन्य नोटों को छापने में कितनी आती है लागत-

No comments:

Post a Comment